काको. भेलावर थाना क्षेत्र के चातर गांव में खलिहान में रखे धान के फसल में रविवार की सुबह अचानक आग लग गयी जिससे गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गांव के किसान सुरेश शर्मा, राजकुमार मांझी एवं किशोर पांडेय के धान के हजारों रुपए मूल्य के फसल जलकर राख हो गया. मामले मे पीड़ितों के द्वारा गांव के ही लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना भेलावर ओपी की पुलिस को दी गयी है.
चार लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार
वंशी. सोनभद्र गांव बगीचा से एलटीएफ तथा वंशी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर चार लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं शराब बेचने वाला तस्कर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि रविवार को एलटीएफ तथा वंशी थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में सोनभद्र बगीचा से चार लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. शराब बेचने वाला पुलिस की भनक लगते ही शराब छोड़ भाग निकला. वहीं पुलिस ने शराब सेवन के मामले में माली गांव निवासी रविंद्र कुमार को पकड़कर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरा माली गांव निवासी सुरेंद्र बिंद को भी शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है