21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध आरा मशीन पर चला वन विभाग का बुलडोजर

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह ही वन विभाग के कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मशीनों पर विभाग का बुलडोजर चलाया गया.

कुर्था

. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह ही वन विभाग के कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मशीनों पर विभाग का बुलडोजर चलाया गया. हालांकि इस दौरान वन विभाग के बुलडोजर ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अवैध आरा मशीनों को उखाड़ा साथ ही आरा मशीनों पर रखे लकड़ियों को भी जब्त किया गया.

इस मौके पर सीओ रितिका कृष्णा व कुर्था थाने की पुलिस भी वन विभाग के साथ सहयोग कर रहे थे. इस मौके पर अरवल वन विभाग के रेंजर ऑफिसर अजीत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध आरा मशीनों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. रविवार को कुर्था प्रखंड में वन विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलायी गयी जिसमें प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चलाये जा रहे कई आरा मशीनों को बुलडोजर के माध्यम से उखाड़ गया. साथ ही आरा मशीनों पर चीरे हुए लकड़ी को भी जब्त किया गया.

वहीं वन विभाग के अधिकारी अवैध आरा मशीनों से जब्त सामान अपने साथ ले गये. इस मौके पर रेंजर ऑफिसर के अलावे वनपाल शिवदिन पासवान, वनरक्षक दीपक कुमार समेत वन विभाग के कई कर्मियों के अलावा कुर्था थाने की पुलिस व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें