24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतनी में मरीज के परिजन के साथ स्वास्थ्यकर्मी ने की मारपीट

रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मरीज के परिजन के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि श्रीबिगहा गांव निवासी मन्नू कुमार अपने 9 वर्षीय पुत्र कोयल कुमार को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में आये थे. उन्होंने पर्ची काउंटर पर बच्चों के इलाज के लिए पर्ची काटने को कहा.

रतनी

. रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मरीज के परिजन के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने दबंगई दिखाते हुए जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि श्रीबिगहा गांव निवासी मन्नू कुमार अपने 9 वर्षीय पुत्र कोयल कुमार को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में आये थे. उन्होंने पर्ची काउंटर पर बच्चों के इलाज के लिए पर्ची काटने को कहा. हालांकि वहां पर मौजूद लिपिक अंजनी कुमार ने कहा कि आज मुहर्रम की छुट्टी है. ओपीडी नहीं होगा, सिर्फ इमरजेंसी मरीज का इलाज होना है, इसलिए पर्ची नहीं कटेगा. हालांकि बच्चों की तकलीफ अधिक होने के कारण मनु कुमार ने काफी आरजू विनती की तथा कहा कि बच्चे की बात है. पर्ची कटवा दीजिए ताकि इलाज हो जाये. जिस पर अंजनी कुमार जो वर्तमान में सदर अस्पताल जहानाबाद में इनकी पदस्थापना है और यह शकुराबाद में ही रहते हैं. उनके द्वारा मरीज के परिजन को गाली-गलौज किया गया. गाली-गलौज करने पर जब वह मना किया, तो उन्होंने उनको जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, उनके साथ जीएनएम कंचन कुमारी के द्वारा भी मरीज के परिजन को मारपीट किया गया. हालांकि शोरगुल की आवाज पर अस्पताल में भीड़ लग गयी. इसके बाद अस्पताल के गार्ड व स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. हालांकि अब तक इस मामले में थाने में किसी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन जिस तरह से अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ दबंगई दिखाया गया, यह कहीं से भी उचित नहीं है. मरीज के परिजन मनु कुमार ने बताया कि बच्चे का इलाज कराने आये थे, लेकिन इलाज तो नहीं हुआ, लेकिन अंजनी कुमार व जीएनएम कंचन कुमारी के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें