जहानाबाद.
जिले के सिकरिया थाना अंतर्गत सुखनंदनचक में बुधवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर चढ़कर जान मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया. हालांकि बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में गृहस्वामी समेत उनके परिजन को कोई हताहत नहीं हुई है और बाल-बाल बच गए लेकिन रात में अंधाधुंध गोलीबारी से कुछ देर के लिए गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. लोग जब तक कुछ समझ पाते, अपराधियों का गिरोह गांव के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गये. इधर गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिकरिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखा, दो पीलेट एवं एक मिसफायर गोली बरामद किया है. हालांकि गोलीबारी के घटना के पीछे क्या कारण है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस भी बताने से परहेज करती दिखी. हालांकि इस संदर्भ में सिकरिया थाना क्षेत्र के सुखनंदनचक गांव निवासी दिवाकर पांडेय के लिखित शिकायत पर थाने में दो नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूचक ने बताया है कि वह अपने पिताजी के श्राद्धकर्म के संबंध में बीती रात बातचीत कर रहे थे तभी मेरे दरवाजे पर पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र गुंजन कुमार एवं गांव के ही अमरेंद्र सिंह के पुत्र अमन कुमार के साथ दो अज्ञात व्यक्ति आए और जान मारने की नीयत से मेरे खुले दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि गोलीबारी की घटना में गृहस्वामी एवं उनके परिवार बाल-बाल बच गयेे. हो-हल्ला करने पर गांव के लोगों को जुटते देख अपराधी फायरिंग करते हुए दक्षिण दिशा में भाग निकले. इस संदर्भ में गृहस्वामी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इधर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने इस बाबत बताया है कि पटना जिले के एक गांव के अपराधी का नाम सामने आया है जिसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल वर्चस्व व दहशत कायम करने के उद्देश्य से गोलीबारी किए जाने की बात सामने आयी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है