जहानाबाद
. सदर अस्पताल परिसर के अपोलो डायलिसिस सेंटर में नयी बोरिंग गाड़ने का काम शुरू हो गया है. यह प्रभात खबर में छपी खबर का असर है. प्रभात खबर के नौ अगस्त के अंक में पृष्ठ संख्या तीन पर अपोलो डायलिसिस सेंटर की बोरिंग की 15 दिनों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, हेडलाइन से लीड खबर छापी गई थी. इसके बाद अपोलो डायलिसिस सेंटर का मैनेजमेंट हरकत में आया. डिलीशियस सेंटर के मोटर में खराबी आ गई थी. पिछले 9 अगस्त के एक पखवाड़ा पहले डायलिसिस सेंटर के बोरिंग से अचानक पानी निकलना बंद हो गया था जिसके कारण डायलिसिस का कार्य ठप हो गया था. पहले हुआ कि बोरिंग का मोटर जल गया है मोटर की मरम्मत के बाद बोरिंग से पानी आना शुरू हो जाएगा और डायलिसिस सेंटर में लगे आरओ प्लांट से डिस्टिल्ड वॉटर निकलने लगेगा किंतु दूसरा मोटर लगाने के बाद भी जब बोरिंग से पानी नहीं आया. उल्टा डायलिसिस सेंटर में बोरिंग का पानी भर गया जिसके कारण उस दिन एक भी मरीज की डायलिसिस नहीं हो सकी. इसके बाद मैकेनिक ने जांच कर बताया कि डायलिसिस सेंटर की बोरिंग ही फेल हो चुकी है. उसकी जाली से बालू निकल रहा है. अब दूसरी बोरिंग करने के बाद ही डायलिसिस सेंटर आरओ मशीन के लिए बोरिंग से पानी निकाल सकेगा. इसके बाद डायलिसिस सेंटर के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के अधीक्षक से अनुरोध किया जिसके बाद सदर अस्पताल के द्वारा अपनी बोरिंग से डायलिसिस सेंटर को पानी दिया गया. इसके बाद से मरीजों की डायलिसिस पुनः शुरू की जा सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है