23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीओ को अपने-अपने अंचलों का रैंकिंग में सुधार लाने का दिया गया निर्देश

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व कार्यो की समीक्षा, आपदा प्रबंधन अतिक्रमण, भू अर्जन, रोक सूची, नीलाम पत्र, परिमार्जन, आरटीपीएस से संबंधित मामलों की बैठक की गई.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व कार्यो की समीक्षा, आपदा प्रबंधन अतिक्रमण, भू अर्जन, रोक सूची, नीलाम पत्र, परिमार्जन, आरटीपीएस से संबंधित मामलों की बैठक की गई. सर्वप्रथम बैठक में पूर्व के बैठक के कार्रवाई की अनुपालन का समीक्षा किया गया तथा विभागीय रैंकिंग पर विचार विमर्श किया गया. राज्य स्तर पर अंचलों की रैंकिंग अच्छी नहीं थी जिसके लेकर के जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया और सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचलों का रैंकिंग सुधार करने का निर्देश दिया गया. अभियान बसेरा के समीक्षा में कार्य की प्रगति धीमी पाई गई, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्वकर्मी द्वारा आवेदनो का महीने के 20 तारीख तक निष्पादन नही किया जाता है, उनका स्पष्टीकरण करें. डीएम ने अंचलवार ऑनलाइन लगान वसूली प्रतिवेदन देखा गया तथा पाया गया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा सही से क्षेत्र में ऑनलाइन लगान वसूली का प्रचार प्रसार नही किया जा रहा है, जिसके कारण लगान वसूली के प्रतिशत में कमी पाई गई, सभी अंचल अधिकारी को अच्छे से प्रचार प्रसार करते हुए ऑनलाइन लगान वसूली के कार्य में तेजी लाऐंगे. बैठक में सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायतवार रोस्टर तैयार कर सभी राजस्व कर्मचारी को अपने अपने हल्का में साप्ताहिक रूप से शिविर आयोजित कर लगान वसूला जाए, ताकि राजस्व में वृद्धि हो सके. आधार शिलिंग के समीक्षा में पाया गया कि जिले के सभी अंचलों का रैंकिंग अच्छी नही जिसके लिए भी जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया तथा आधार शिलिंग में वृद्धि लाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया, ताकि शत-प्रतिशत आधार शिलिंग का कार्य हो सके तथा जिनका परफॉर्मेंस खराब है, उनसे स्पष्टीकरण मांग का भी निर्देश दिया गया. साथ ही मोटेशन, परिमार्जन इत्यादि के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में ऑनलाइन मोटेशन में पाया गया कि मखदुमपुर प्रखंड का राज्य में 401 रैंकिंग, काको प्रखंड का राज्य में 572 रैंकिंग इसी प्रकार अन्य प्रखंडों का भी रैंकिंग अच्छा नही है, जिसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में परिमार्जन प्लस के प्रगति प्रतिवेदन खराब देख कर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि परिमार्जन प्लस की प्रगति में अगले सोमवार तक सुधार लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने राजस्व कर्मचारियों को अपने पास बैठाकर जो भी आवेदन लंबित है, उनका निष्पादन करें तथा जो रिजेक्ट करने योग्य आवेदन है, उसे स्पष्ट कारण के साथ आवेदक को पास कर दे। जिले में एलपीसी के आवेदन भी काफी लंबित पाये गये, जिसके लिए संबंधित सीओ को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि लोक शिकायत के लंबित मामले को प्राथमिकता स्तर पर निष्पादन किया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री जनता दरबार को भी प्राथमिकता स्तर पर निष्पादन किया जाए तथा उसकी सूचना अपर समाहर्त्ता को उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि विभागीय स्तर से उसका निष्पादन कराया जा सके. प्रायः ऐसा पाया जा रहा है कि भूमि विवाद से संबंधित मामले जनता जिला जनता दरबार में लेकर आ जाते है, जिसके लिए शनिवार को आयोजित आने वाले भूमि विवाद के लिए लगने वाले थानों के कैम्प का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और मामले का निष्पादन अंचल स्तर पर किया जाए. बैठक में बताया गया कि जिले में 33 विद्यालय है, जिसको अतिक्रमणमुक्त कराया जाना है, जिस पर कार्य किया जाना है, उसे अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को दिया गया. ई-मापी की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि ऑनलाईन जितने भी आवेदन प्राप्त होते है, उस भूमि का मापी कर दिया जाए। साथ हीं अंचल द्वारा अमीन को सेड्यूल तैयार कर भूमि मापी के लिए दिया जाता है, उसे शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में आपदा की समीक्षा में पाया गया कि आपदा के समय जिन लोगो को राहत कोष दिया जाता है, चूंकि उस समय काफी कार्य का दवाव रहता है, जिसके कारण लाभुक का कागजात आने में परेशानी होती है, विभाग का निर्देश है कि 15 दिनों के अंदर लाभुक से संबंधित सभी कागजात जिला को उपलब्ध करा दिया जाना है, जो जहानाबाद जिले में काफी लंबित है, इसके लिए भी प्राथमिकता स्तर पर कार्य करते हुए अविलम्ब कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें