17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कार्य कर रहे मेदिनीपुर बड़हिया के मजदूर की गयी जान

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मेदिनीपुर-बड़हिया गांव के एक युवक जो दिल्ली के मनोरंजन टीवी चैनल में नाइट गार्ड के रूप में कार्य करता था, जिसका विगत 18 दिसंबर को मौत हो गयी, लेकिन कंपनी के कर्मियों द्वारा परिजन को डेड बॉडी न देकर वहीं दाह-संस्कार कर दिया जिसको लेकर मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

कुर्था . स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मेदिनीपुर-बड़हिया गांव के एक युवक जो दिल्ली के मनोरंजन टीवी चैनल में नाइट गार्ड के रूप में कार्य करता था, जिसका विगत 18 दिसंबर को मौत हो गयी, लेकिन कंपनी के कर्मियों द्वारा परिजन को डेड बॉडी न देकर वहीं दाह-संस्कार कर दिया जिसको लेकर मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. दिये गये प्रेस विज्ञप्ति में मृतक के माता राधिका देवी ग्राम मेदनीपुर बड़हिया ने बताया कि मेरा बेटा देवेंद्र कुमार (49 वर्ष) जो दिल्ली के 268 थर्ड फ्लोर मस्जिद मोड़ साउथ एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन कोटला मुबारकपुर न्यू दिल्ली में मनोरंजन टीवी के ऑफिस में कार्य करता था. विगत 18 दिसंबर की सुबह 10 बजे मुझे एक नंबर से कॉल आया. बताया गया कि आपका बेटा देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गयी है. यह सुनकर मेरे परिवार वालों ने दूसरे बेटे शैलेंद्र कुमार को फोन कर बताया, तो शैलेंद्र ने इसी नंबर पर कॉल कर जानकारी ली, तो उन्हें नीरू शेटी से बात करने को बोला गया. वहां बात करने पर बताया कि देवेंद्र की मौत हो गयी है और अगर एक घंटे के अंदर नहीं आये, तो आपके बेटे की लाश को लावारिश घोषित कर दिया जायेगा, लेकिन शैलेंद्र के लिए राजस्थान से दिल्ली इतने कम समय में आना असंभव था. जब शैलेंद्र उस स्थान पर लगभग चार बजे शाम को पहुंच कर फोन किया, तो बताया कि मृतक का दाह-संस्कार कर दिया गया. जब उनलोगों से बात कर उनके बारे में जानकारी लेना चाहा, तो बताने से इंकार किया और धमकी देने लगे. इन्हीं सब बातों से आशंका होता है कि नीरू शेटी और उनके सहयोगियों ने मिलकर मेरे बेटे देवेंद्र की हत्या कर दिया है. मृतक की माता राधिका देवी ने बताया कि किसी ने दाह-संस्कार की वीडियो बनाकर मेरे बेटे के मोबाइल पर भेजा. वहीं उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मृतक बेटे को न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही उक्त घटना में संलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें