अरवल . जीएनएम, एएनएम कॉलेज छात्रावास में छात्राओं को ढंग का खाना नहीं मिल रहा है. मंगलवार को छात्रावास के खाना में छिपकली मिलने से छात्राओं में ह्ड़कंप मच गया. खाना खाने के बाद तीन छात्राओं को उल्टी आने लग गयी. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में भर्ती छात्रा रामवती कुमारी, मधु कुमारी और नेहा कुमारी ने बताया कि छात्रावास कि खाने में छिपकली मिल गया. जिसके कारण उल्टी हो रही है. इस संबंध में जीएनएम के प्राचार्य श्वेता कुमारी ने कहा कि हर दिन खाना बनता है. छात्रावास में 150 छात्राओं को खाना दिया जाता है. दुर्घटना वस छिपकली दाल में गिरी हुई मिली है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 50 छात्राएं खाना खा चुकी थी. जिसके बाद छिपकली मिलने कि शिकायत आयी है. वहीं छात्राओं के आरोप है कि हॉस्टल में खाना साफ सुथरा नहीं मिलता है. अक्सर हमलोग को भूखे रहना पड़ता है. छात्राओं ने कहा कि हमलोग नाम नहीं बता सकते हैं क्योंकि मैम लोग कहते हैं कि बाहर शिकायत करोगी तब कम नंबर प्रैक्टिकल में देंगे इस लिए नहीं नाम बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है