वंशी.
करपी-इमामगंज पथ में कोचहसा राइस मिल के निकट मोटरसाइकिल सवार माले नेता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तेज रफ्तार में मोटरसाईकिल से पिस्टल से फायरिंग करते भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही चौकीदार फैज आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर मौत होने की सूचना पुलिस को दी. समाचार लिखे जाने तक किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया. मृतक का पैशन प्रो मोटरसाइकिल सड़क की चार्ट में गिरा है. वहीं मृतक का शव पड़ा है जिसकी पहचान छक्क्नबिगहा निवासी माले नेता सुनील चन्द्रवंशी के रूप में हुई है. किंजर पुलिस ने माले नेता सुनील चन्द्रवंशी का लेकर अरवल सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मृतक माले नेता करपी की ओर से ईमामगंज की ओर घर जा रहा था. वहीं करपी की ओर से ही दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने मोटरसाईकिल सवार माले नेता पर गोली चला दिया. गोली लगते ही माले नेता मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे जा गिरे. वहीं गोली मारने वाला अपराधी सीधा भाग निकला. किंजर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए राइस मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. माले नेता के हत्यारे को शीघ्र किया जायेगा गिरफ्तार-एसपीअरवल
. किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचहसा गांव स्थित राइस मिल के समीप माले नेता सुनील कुमार चंद्रवंशी की हत्यारे को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने पत्रकारों को दिया. हत्या के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर से जांच कर रही है. पुलिस हत्यारे तक शीघ्र पहुंचकर हत्या के मामले का उद्वेदन कर देगी. एसपी ने बताया कि परिवार के लोगो के द्वारा हत्या को लेकर किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है. स्पिनर बताया कि मृतक का किसी से आपसी दुश्मनी का मामला प्रकाश में नही नहीं आया है. घटना को लेकर पुलिस द्वारा हत्यारे तक पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. वहीं हत्या को लेकर आक्रोशित माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव द्वारा कहा गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. भाजपा,जदयू के शासनकाल में आए दिन हत्या, दुष्कर्म जैसी मामले घटित हो रही है. फिर भी प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. जिला सचिव द्वारा पार्टी नेता के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं हथियारों को स्पीडी ट्रायल चल कर सजा दिलाने की मांग की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है