जहानाबाद. शहर के वत्तीस भंवरिया के समीप ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में एक संदिग्ध को स्थानीय लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. धुनाई के बाद युवक काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गया. मारपीट की वजह से वह अचेत हो गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कराये जाने के बाद युवक की स्थिति में सुधार हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल मोड़ के समीप नदी किनारे गोदरेज व बक्सा दुकानदार के यहां सामान लेने के लिए युवक गया था तथा दुकान से सामान की खरीदारी की, जिसके बाद 9500 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखलाया और सामान लेकर चलते बने. कुछ देर बाद जब दुकानदार के अकाउंट में पैसा नहीं आया तो दुकानदार ने ग्राहक की खोजबीन शुरू कर दी. इसी क्रम में युवक वत्तीस भंवरिया के समीप पकड़ा गया जिसके बाद फर्जी ट्रांजेक्शन का आरोप लगाते हुए उसे लोगों ने पीट डाला. पकड़ा गया संदिग्ध युवक किंजर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का रहने वाला शशि कुमार बताया जाता है. हालांकि जानकार यह भी बताते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड का मामला रहने के कारण युवक को साइबर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया जहां पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इधर इस संदर्भ में नगर थाने की पुलिस ने बताया है कि किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति द्वारा शिकायत नहीं दिया गया है.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में युवक को पीटा
शहर के वत्तीस भंवरिया के समीप ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में एक संदिग्ध को स्थानीय लोगों ने जम कर धुनाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement