अरवल. जलपुरा आहर में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरुण शर्मा के पुत्र बाला कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक सोमवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ आहर में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर मौत हो गयी. उसके दोस्त ने ग्रामीणों को डूबने की सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी देर तक तालाब में खोजबीन किया लेकिन युवक की शव बरामद नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. लेकिन जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. प्रशासन की पूरी टीम मुख्यमंत्री के काफिला को पार करने में लगी हुई थी. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम नहीं पहुंची, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम से यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी. जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर लोग जमकर बरसे. दो घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोक चली. ग्रामीण प्रशासन को बैक हो जाने के नारे लगा रहे थे. प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही थी लेकिन ग्रामीण उग्र हो जा रहे थे जिसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के चार घंटे बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. अब तक शव निकालने के लिए किसी भी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया. मृतक के चाचा दीनानाथ सिंह ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के लोग मुख्यमंत्री की यात्रा में आवभगत में लगे हुए थे. प्रशासन के लोग समय रहते युवक को बचाने नहीं आ पायी. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव का बरामद किया गया. मृतक की माता की बचपन में ही मौत हो गयी है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है