जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा-जमुना संगम पर नदी में डूब जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक प्रमोद डोम पास ही के आंबेडकर नगर मुहल्ले का निवासी था. वह शनिवार की देर शाम नदी में हाथ-पैर धोने गया था. इसी बीच नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसमें फंसकर वह डूबने लगा.
आसपास के लोग दौड़े तब तक वह गहरे पानी में जा चुका था. बाद में लोगों ने उसे किसी प्रकार नदी से निकाला किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्रमोद डोम की मौत के बाद आंबेडकर नगर मुहल्ले में मातम छाया है. उसके परिजनों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक यह हादसा कैसे हो गया. ज्ञात हो कि झारखंड में भारी बारिश और घोड़ा बांध का गेट टूटने के कारण उससे संबंधित नदियों में जलस्तर अचानक से बढ़ गया है. हालांकि इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पहले ही चेतावनी दी गई थी किंतु यहां के लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर ऐसे खतरनाक वक्त में नदी में जा रहे थे. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से नदियों से दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है