जहानाबाद नगर.
पटना-गया रेलखंड के देवकुली मध्य विद्यालय के समीप ट्रेन से गिरकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक बेलागंज का रहने वाला नरेश दास (42 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने बहनोई के भोज में देवकुली आया हुआ था. भाेज के बाद वह काम के लिए गया जा रहा था. इसके लिए वह नियाजीपुर हॉल्ट पर ट्रेन पर सवार हुआ था. ट्रेन जैसे ही देवकुली मध्य विद्यालय के समीप पहुंची वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ा जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दिया गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे काम करने गया जा रहे थे. इसके लिए वे नियाजीपुर हॉल्ट पर ट्रेन पर सवार हुए थे. रास्ते में देवकुली मध्य विद्यालय के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गयी. बड़ीमालवाहक वाहन घर में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त : किंजर.
जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय मार्ग 33 स्थित जिनपुरा ग्राम में बुधवार की रात्रि रोड से सटे मकान में 16 चक्का वाली सीमेंट लदा बड़ा मालवाहक वाहन घर की दीवार को तोड़ते हुए घुस गया. हालांकि इस बड़ी दुर्घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. दुर्घटना के बारे में ग्रामीणों ने बतलाया कि करीब 2:30 बजे रात्रि में अचानक अनियंत्रित होकर बड़ा वाहन उक्त मकान में घुस गया, वहीं चालक भागने में सफल रहा. इस दुर्घटना में जिनपुरा निवासी करीबन यादव की मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मकान करकटनुमा था. वहीं इस मकान से सटे संटू यादव की मकान में ठोकर मार कर रुक गयी, बल्कि संटू यादव की मकान का दीवार हल्की क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बतलाया कि करीबन यादव की जो मकान है उसमें प्रतिदिन 4 से 5 की संख्या में आसपास के नवयुवक रात्रि में सोते थे, लेकिन उक्त रात्रि की संयोग ऐसी थी कि दुर्घटना के आधे घंटे पूर्व समीप के गांव में हो रहे आइपीएल क्रिकेट मैच को देखने निकल गये थे जिससे ये सभी दुर्घटना का शिकार होने से बच गये. वहीं उक्त दुर्घटना स्थल पटना जिला में पड़ता है लेकिन राष्ट्रीय मार्ग होने के कारण किंजर पुलिस एवं 112 की पुलिस सबसे पहले घटनास्थल पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लिया. वहीं पटना जिला के पियरपूरा थाने की पुलिस भी दुर्घटना का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है