16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में शौच करने गये अधेड़ की डूबने से हुई मौत

टेहटा थाना क्षेत्र के पूर्वी सरेन स्थित नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी आवेग शर्मा (45) पिता पसुराम शर्मा के रूप में की गयी है.

मखदुमपुर.

टेहटा थाना क्षेत्र के पूर्वी सरेन स्थित नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी आवेग शर्मा (45) पिता पसुराम शर्मा के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर टेहटा थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली के शौच करने गए व्यक्ति का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण नदी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा शव को नदी से निकाला गया. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मई हाॅल्ट के समीप से 20 केन बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार : जहानाबाद.

उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना-गया रेलखंड के मई हॉल्ट के समीप से 20 कैन बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर टेहटा बाजार का रहने वाला राहुल कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. उत्पाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौरू गांव के पास गुमटी के रास्ते शराब तस्कर गुजरने वाले हैं. सूचना के आलोक में पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में अपनी जाल बिछायी. मिले निशानदेही के आधार पर सादे लिवास में रहे पुलिस ने देखा कि मई हाल्ट की तरफ से नौरु गांव के पास गुमटी से पीट्ठू बैग लेकर एक युवक जा रहा है. शक के आधार पर उसे खदेड़ कर पकड़ा गया एवं बैग की जांच की गयी तो बैग में किंगफिशर ब्रांड के 500 एमएल का 20 केन बियर बरामद किया गया. पकड़े गए शराब तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरोह का पता करने में जुटी है. साथ ही केन बियर कहां से लाया गया था और कहां डिलीवरी करनी थी, इसकी भी जानकारी लेने में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें