जहानाबाद.
पाली थाना क्षेत्र के चकहसन गांव में बुधवार को लू लगने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक रामप्रवेश यादव काको थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव का रहने वाला था. उसके गांव में उसके गोतिया से जमीन का विवाद चल रहा था. उसने शादी नहीं की थी जिसके कारण उसे कोई बाल-बच्चे भी नहीं थे. फिरोजी में गोतिया से विवाद चलने के कारण उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, जिसके कारण कुछ महीने से वह अपनी बहन कांति देवी के घर चकहसन गांव में रह रहा था. गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी, उसे तेज बुखार हो गया और उल्टी होने लगी. लोगों ने बताया कि लू लग गई है. पहले उसे स्थानीय स्तर पर दिखाया गया और ग्रामीण स्तर पर ही उसका इलाज कराया गया, किंतु शाम में जब स्थिति बिगड़ी तो उसे लेकर इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में एक घंटे के इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में उसकी बीपी काफी डाउन रिकॉर्ड की गयी थी, जिसके कारण उसका हार्ट कोलैप्स कर गया और उसे नहीं बचाया जा सका.सड़क दुघर्टना में बच्ची की मौत : करपी.
स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी पांच वर्षीय बच्ची वैष्णवी कुमारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. यह अपने फुआ के घर जहानाबाद के कसवां गयी हुई थी. फुफेरी बहन की जन्मदिन समारोह में गयी थी. कसवां गांव में सड़क पार करने के क्रम में अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मारी जिसके फलस्वरुप गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसकी चिकित्सा जहानाबाद सदर अस्पताल में की गयी तथा निजी नर्सिंग होम में चिकित्सा चल रही थी. इसी बीच अचानक मौत हो गई. बुधवार की सुबह शव गांव पहुंचा. पिता रामबाबू पासवान समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के पड़ोसियों की आंखें भी नम थी तथा आंख से आंसू निकल रहे थे. बच्ची बहुत ही मिलनसार तथा तेज थी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है