जहानाबाद. जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टेहटा मेला रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर महीनों से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. टेहटा पुलिस, एसटीएफ, डीआइओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में हुइ छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले अपराधी को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा है. गन फैक्ट्री का संचालक नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर का रहने वाला सत्येंद्र विश्वकर्मा बताया जाता है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को टेहटा थाना एवं एसओजी एक को गुप्त सूचना मिली कि पूर्व से हथियार बनाने के कई कांडों में जेल गया हुआ व्यक्ति सत्येंद्र विश्वकर्मा टेहटा बाजार में हथियार बनाने व बेचने का काम कर रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जहानाबाद पुलिस एवं पटना के एसटीएफ टीम के द्वारा टेहटा बाजार मेला रोड से उत्तर सत्येंद्र विश्वकर्मा के घर के पास पुलिस ने दबिश की. टीम ने मिले निशानदेही के आधार पर घर को खोलवाने का प्रयास किया तो काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति ने घर तो खोला जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसकी पहचान सत्येंद्र के रूप में की गयी. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में हथियार बनाने वाले व्यक्ति के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा जिसमें एक गोली एवं पाकेट से एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया.
पुलिस टीम को दी शुभकामना : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने वाले पुलिस टीम में शामिल पटना के एसटीएफ टीम, जिले के एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, डीआइओ प्रभारी परमानंद सिंह, टेहटा पुलिस की पीठ थपथपाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल करने के लिए एसपी ने शुभकामना भी दी है.