जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ बड़ी संगतपर मुहल्ले में पारिवारिक विवाद में मां-बेटे को मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में बड़ी संगत के रहने वाले सीरी एजाज ने नगर थाने में अपने ही परिवार के सदस्यों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 10 नवंबर को मैं अपने घर पर थी. इसी क्रम में मेरी भाभी रजिया परवीन से कुछ कहा-सुनी हो गयी. इसके बाद मेरी भाभी ने गाली-गलौज करते हुए अपने मायके से भाई को फोन कर बुलाया और मारपीट किया. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि दानापुर खगौल के रहने वाले भाभी का भाई विक्की उर्फ महताब, साहिल, सद्दाम, टीपू, मो जुबेर आलम समेत आठ लोग आए और मेरे साथ बाल पकड़कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. इस क्रम में आरोपितों ने जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे से मारने लगे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित मेरे कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब बचाव में मेरे पति मो एजाज राजा एवं बेटा मो रेहान एजाज आए तो उनके साथ भी मारपीट की. साथ ही जान करने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है