करपी
. स्थानीय थाना क्षेत्र के सरवाली गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू देवी एवं 12 वर्षीय विवेक कुमार की मौत हो गयी. गुरुवार की रात सब कुछ ठीक-ठाक था. मां रिंकू देवी के द्वारा खाना बनाया गया. भोजन करने के बाद मां अपने दोनों बेटों के साथ सो गयी. शुक्रवार की सुबह 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार को कोचिंग जाना था इसलिए रात वाला बचा हुआ चावल खाकर कोचिंग चला गया. रात वाला चावल मां भी खा ली. दूसरा पुत्र आनंद कुमार चावल नहीं खाकर रोटी खाया, जिसके कारण इसकी तबीयत नहीं बिगड़ी. भोजन करने के एक घंटे बाद मां की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा था. इसी बीच कोचिंग से पढ़कर विवेक कुमार भी घर पहुंचा. इसकी भी तबीयत बिगड़ने लगी. मां-बेटे को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी, परिवारजनों के द्वारा ले जाया गया, जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया. रास्ते में मां की मौत हो गयी, जबकि सदर अस्पताल में कुछ देर के बाद पुत्र की भी मौत हो गयी.
मां-बेटे की मौत के बाद सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही करपी थाना के द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को जांच के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि रात वाला भोजन सुबह में मां- बेटे के द्वारा किया गया था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात में चावल में कुछ विषैला जीव-जंतु गिर गया होगा. हालांकि दूसरे पुत्र नौ वर्षीय आनंद कुमार ने रात का भोजन नहीं किया था. इसने रोटी खायी थी. उन्होंने बताया कि मां-बेटे का अंत परीक्षण करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. उधर गांव में इस बात की चर्चा है कि रात वाला भोजन में छिपकली या कुछ विषैला जीव गिर गया था. उसी खाना को खाकर सुबह में मां-बेटे की तबीयत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई. इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है. मृतक के गोतिया में भी देवनंदन तिवारी की मौत के बाद उनका शुक्रवार को दशकर्म था. उधर यह घटना दिल दहला देने वाली है. दूसरा पुत्र आनंद कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है. कोरोना काल में इसने अपने पिता को खो दिया और अब मां और भाई भी इसे छोड़कर चले गये. अनाथ आनंद को देखकर लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है