12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनौदी रेलवे ओवरब्रिज से शुरू नहीं हुआ वाहनों का परिचालन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 सितंबर को कनौदी में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया था.

जहानाबाद नगर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 सितंबर को कनौदी में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया था. सीएम के निरीक्षण के बाद एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुलाम कादिरी ने बताया था कि 30 सितंबर तक रेलवे ओवर ब्रिज का एक लेन चालू करा दिया जायेगा, जबकि दिसंबर के अंत माह तक सुचारु रूप से चालू करा दिया जायेगा. वहीं फॉरलेन के चालू होने से पटना गया एवं डोभी की दूरी मात्र दो घंटे में तय कर ली जायेगी. हालांकि 30 सितंबर बीत जाने के बाद भी कनौदी रेलवे ओवरब्रिज से वाहनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है, जिसके कारण पटना से गया जाने वाले बड़े वाहनों को शहर से होकर गुजरना पड़ रहा है. हालांकि जिले से होकर गुजरने वाले पटना-गया डोभी एनएच- 83 फोरलेन पर सुहाना सफर का सपना जल्द सरकार होने वाला है. फोरलेन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. एजेंसी का दावा है कि जिले में 44 किलोमीटर में सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. कुछ स्थानों पर चल रहे पुल निर्माण कार्य में भी अंतिम चरण में है. कनौदी में रेलवे ओवरब्रिज तथा गया जिले के बेलागंज में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. फोरलेन चालू होने से पटना-गया की दूरी लोग कम समय में तय कर सकेंगे. एनएच निर्माण के लिए 189.225 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था. मुआवजा भुगतान के लिए जिले को 648 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, जिसमें 624.44 करोड़ की राशि रैयतों के बीच बांटी जा चुकी है. 23.56 करोड़ रुपये सरकारी खाते में अभी बचा है.

2019 से चल रहा निर्माण कार्य :

एनएच-83 फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. आठ वर्ष पहले ही फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण एजेंसी आइएफएससीसीएल बीच में ही कार्य छोड़कर चली गयी. फेज-दो में जिले में 496 करोड़ की लागत से 44 किलोमीटर में बनने वाली सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी 2019 में रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गयी. पटना-गया-डोभी सड़क पटना से शुरू होकर जहानाबाद, गया होते हुए डोभी के पास जीटी रोड पर मिलती है. पटना जिला में 39 किमी सड़क निर्माण कार्य पर 649 करोड़, जहानाबाद जिला में 44 किमी सड़क निर्माण पर 496 करोड़ और गया जिला में 44.22 किमी सड़क निर्माण पर 464 करोड़ रुपए की लागत आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें