जहानाबाद नगर.
जहानाबाद कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कॉलेज में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठे कर्मी मानदेय कटौती का विरोध कर रहे थे. शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रवक्ता सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन मनमानी कर रहा है. जबकि सरकार की ओर से कॉलेज को अनुदान दिया जाता है. इसमें सभी कर्मी को बराबर का मानदेय भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन कॉलेज प्रशासन मनमानी करते हुए शिक्षकेतर कर्मियों के मानदेय में पांच प्रतिशत की कटौती करने के बाद भुगतान करने का आदेश दिया गया है. इसी को लेकर सभी लोग तालाबंदी कर धरना दे रहे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमलोग धरना जारी रखेंगे. कॉलेज के कर्मचारी ने आगे बताया कि कॉलेज के कागजात को घर पर रखा जाता है और उसके साथ छेड़छाड़ किया जाता है. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच असमान वेतन वृद्धि किया गया है. जबकि स्थापना काल से ही समान प्रतिशत में बढ़ोतरी की जाती रही है. कार्यवाही पुस्तिका महाविद्यालय कार्यालय में होनी चाहिए. महाविद्यालय कोष का 4.5 लाख रुपये जो कि मनोज कुमार के पास है उसे अतिशीघ्र महाविद्यालय कोष में जमा किया जाये, जो कि अवैध रूप से अपने खाते में जमा किया गया है. वहीं मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है