कलेर.
महेंदिया थाना क्षेत्र के मंडेला स्थित एनएच 139 पर संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक वृद्ध की पहचान नहीं हो पायी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मंडेला ग्राम के समीप एक ईंट भट्ठे से एक वृद्ध का शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा महेंदिया थाना को दिया गया. थाना द्वारा इसकी पहचान के लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन किसी ने इसकी पहचान नहीं की. इस बाबत पूछे जाने पर सहायक थानाध्यक्ष महेंदिया चंदन कुमार झा ने बताया कि बुधवार को पुलिस को यह सूचना मिली कि मंडेला में एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव कहीं से कटा-फटा नहीं था. काफी देर तक इसे पहचान के लिए रखा गया, जब इसकी पहचान नहीं हो पायी तब इसका पोस्टमार्टम करा दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि अगले 72 घंटे इस व्यक्ति को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखा गया है. इसके पहले मंडेला में एक वृद्ध की लाश मिलने के बाद मंडेला एवं इसके अगल बगल के ग्रामों में यह खबर आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में लोग शव को देखने के लिए दौड़ पड़े. कई ग्रामीणों के द्वारा वृद्ध को अच्छी तरह से देखा गया कि कहीं इसकी हत्या करके किसी ने फेंक तो नहीं दिया है, लेकिन शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं पाया गया और न ही वृद्ध के पास से किसी तरह की आपत्तिजनक सामान मिले. पूरे दो दिनों तक मंडेला एवं अगल-बगल के ग्रामों में इस वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु की चर्चा होती रही. लोग अनुमान यह लगा रहे थे कि इन दिनों कड़ाके की लू चल रही है और इसकी मौत लू लगने के कारण ही हो गयी होगी. फिलहाल मृत्यु का कारण एवं व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है