अरवल. जिले में लाखों रुपये नकद और जेवरात चोरी करने का एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. चोरी की यह घटना इसलिए विचित्र है कि चोरों ने पीपीइ कीट पहनकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोर शहर के रिहायशी इलाके में स्नेह कुमार के घर के पीछे रास्ते से प्रवेश कर नकद समेत ज्वेलरी की चोरी कर ली लेकिन चोरों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. स्थानीय पुलिस अब लाखों रुपये की इस चोरी का खुलासा करने में जुटी है. इस संबंध में गृहस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि देर रात को चोर घर में प्रवेश कर गये और चोर पीपीइ किट पहनकर और मुंह को कपड़े से ढक कर चोरी करने आये थे. हालांकि चार सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच सके. इस मामले में स्नेह कुमार उर्फ अनुपम खतरी के बयान पर आभूषण और नकद समेत चोरी करने की लिखित आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. घटना के बाद आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है