जहानाबाद/कलेर
. कड़ौना थाना क्षेत्र के इस्माइलचक मोड़ के समीप पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. फरार शराब तस्कर के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नदौल की तरफ से शराब लेकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा है. सूचना के आलोक में इस्माइलपुर मोड़ के समीप एनएच 83 पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल के दोनों साइड 20 लीटर वाले हरे रंग के डिब्बे को लटका कर नदौल की ओर से तेजी से आ रहा है जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन रात्रि होने एवं झाड़ी के साथ नाली का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो बाइक में लटके दोनों तरफ डिब्बे में 20-20 लीटर के गैलन में कुल 40 लीटर शराब पाया गया. फरार हुआ शराब तस्कर पाली थाना क्षेत्र के गोलकपुर का बताया जाता है. पुलिस बाइक को जब्त कर थाना लाया एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं कलेर के अगनूर से एक व्यक्ति के पास से 24 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि अगनूर निवासी संजय पासवान देसी शराब ले जा रहा है जिसके बाद संजय के पास से 24 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के बाद उक्त तस्कर के विरूद्ध कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर इन दिनों पुलिस की विशेष अभियान चल रही है. ऐसी स्थिति में जहां से भी शराब पीने, बेचने एवं अन्य तरह के सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का विशेष अभियान दुर्गापूजा तक लगातार चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है