जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में दरवाजे पर बाइक लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों ओर से कई लोग जख्मी हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संदर्भ में एक पक्ष के हंस कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 21 जुलाई की रात अपनी मोटरसाइकिल गली में लगाकर सामान उतार रहा था. उसी क्रम में हमारे पड़ोसी गोविंद प्रसाद, किरण कुमारी, अजय कुमार समेत 6 नामजद अचानक गाड़ी के पास आकर हाथ में लिए लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया एवं मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हल्ला-गुल्ला सुनकर मेरे घर से मेरा बेटा एवं भतीजा, बच्ची बचाने आई तो सभी अभियुक्त ने मिलकर लोहे की रॉड एवं लाठी-डंडे से मेरे परिवार को भी पीटा, जिससे दोनों पुत्र लहूलुहान हो गए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद आरोपी दर्जनों व्यक्ति को आधे घंटे बाद बुला लिया और दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे. इसके बाद डायल 112 नंबर की पुलिस को सूचना दिया. पुलिस को आते देखकर सभी अभियुक्त फरार हो गए. इधर दूसरे पक्ष के गोविंद कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरे घर के दरवाजे पर हंस कुमार पांडेय मोटरसाइकिल लगा दिया. इसके बाद मेरी पत्नी ने ऐसा करने से मना किया तो उसका पूरा परिवार मेरे घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे साले की बच्ची के साथ छेड़खानी किया. सूचक ने हंस कुमार, कौशल कुमार, नित्यानंद कुमार, विवेकानंद पांडेय समेत 7 नामजद अभियुक्त पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि घटना में शामिल आरोपित मोबाइल, मंगलसूत्र, चेन छीन लिया और छत पर जाकर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. मारपीट की घटना के दौरान 25-30 अज्ञात व्यक्ति आये, जिसे हंस कुमार ने बुलाया था. सभी लोग जान मारने की धमकी दी है. पुलिस मामले में प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है