जहानाबाद़ सदर. शहर में रविवार को पांच घंटा तक लगातार बिजली गुल रही. जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार बिजली गुल रहने की वजह से भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान दिखे और बिजली का इंतजार करते रहे. विदित हो कि 9 बजे के करीब 33 हजार बोल्ट के संचरण लाइन में फॉल्ट लग जाने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी और एरकी ग्रिड के पास 33 हजार वोल्ट के संचालन लाइन में अचानक 9 बजे के करीब फॉल्ट लग गयी, जिसकी वजह से पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. लगभग दो बजे के करीब जब बिजली आयी, तब जाकर लोगों ने राहत का साथ लिया. इस दौरान लगातार पांच घंटा तक बिजली गुल रहने के कारण कई गैरों में टंकी से पानी भी समाप्त हो गया और लोग पानी के लिए भी परेशान होने लगे. वही इनवर्टर भी जवाब देने लगा. लोग बिजली कब आयेगी इसका इंतजार करते दिखे लेकिन दो बजे के बाद ही बिजली आयी. पांच घंटा बिजली गुल हो जाने के बाद बाजार में चारों ओर जेनरेटर चलने की आवाज सुनाई देती रही. गर्मी चरम पर थी लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्तागण परेशान होने लगे. बाजार में जरूरी कामकाज भी बाधित होने लगा. लगातार बिजली गुल रहने के कारण बाजार में पानी का सप्लाई भी नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से लोग बिजली के साथ-साथ पानी के लिए भी परेशान दिख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है