रतनी. शकूराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ एक पक्ष से मदन चंद्रवंशी और दूसरे पक्ष से मुन्ना यादव के बीच विवाद था इसकी सूचना मदन यादव ने 112 नंबर पर डायल कर दिया. सत्यापन करने गयी पुलिस टीम ने दोनों पक्ष से बातचीत किया बातचीत के दौरान विवादित नाली का फोटो खींचने के क्रम में मुन्ना यादव के लोग ने रोड़ेबाजी कर दिया. पुलिस टीम में पुअनि ध्रुवनाथ बैठा एवं दो लेडिज कांस्टेबल रोड़ेबाजी के दौरान चारों तरफ से अपने को घिरा देख घर में छुपकर अपनी जान बचायी तथा थाने को सूचना दिया घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिह दलबल के साथ मीरगंज गांव पहुंचे उसके बाद दो महिला कांस्टेबल और एक दरोगा जो घर में छुपे हुये थे उनको लेकर थाने लाये इसके उपरांत पुनः मदन चंद्रवंशी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे घर पर वे लोग चढ़ा हुआ है और एक फायरिंग भी किया है उसके बाद शकुराबाद थाने की पुलिस वहां पहुंचे तो उनपर भी रोड़ेबाजी करने लगा इसकी सूचना इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह को दिया एसडीपीओ दलबल के साथ मीरगंज गांव पहुंचे जहां अधिक संख्या में पुलिस को देखकर वहां से लोग भागना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ग्रामीणों को काफी दूर तक खदेरती रही खदेरने के क्रम में दो व्यक्ति जिसका नाम जैलेंद्र यादव और मुकेश उर्फ तेजन को पकड़ लिया गया. दोनों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है