मखदुमपुर.अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की गयी जान. टेहटा थाना क्षेत्र के मीराबिगहा गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब गांव के समीप बने गड्ढे में डूब कर दो मासूम की मौत हो गयी. मृतक छोटू पासवान का सात वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार एवं अवधेश यादव का आठ वर्षीय नाती अजीत कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार का घर घोसी थाना क्षेत्र के गुलामी बगीचा गांव में है, जो अपने नानी के घर कुछ दिन पूर्व आया था. वहीं गांव के ही समीप बने गड्ढे के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे गड्ढे में नहाने लगा, जिसमें अजीत कुमार व अक्षय कुमार ज्यादा पानी में चला गया और डूबने लगा. बाकी बच्चों द्वारा घटना की सूचना गांव में दी गयी. ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक दोनों बच्चे अधिक पानी पीने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों का कहना था कि भारतमाला एक्सप्रेस-वे में ठेकेदार द्वारा खेत से मिट्टी काटकर ले जाया गया है जिसके कारण गड्ढा हो गया है और उसी गड्ढे में डूब कर दो बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष झूलन यादव ने कहा के सरकार द्वारा दोनों पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाये. वहीं घटना की सूचना पाकर टेहटा थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं काको के दमुहां गांव के समीप नदी में डूबने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक दमुहां टोला मुन्नीचक निवासी श्रवण मांझी का पुत्र नीतीश मांझी (20 वर्ष) बताया जाता है. घटना में संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीतीश अपने गांव से बाजार करने के लिए जहानाबाद जा रहा था. इसी बीच नदी पार करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया जहां वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे नदी में डूबता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तथा उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ ही देर में पानी के वेग में गुम हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जहां सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से करीब दो घंटे बाद युवक के शव को पानी से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को उचित सरकारी सहायता प्रदान कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है