अरवल.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदासी आहर से एक युवक के शव को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पटना जिले के खीरी मोड़ थाना अंतर्गत बरेमा निवासी दर्शन यादव के पुत्र राजू यादव (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह में पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया कि भदासी बाजार के समीप आहर में एक युवक का शव देखा गया है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला. बताया जाता है कि मृतक ट्रक चालक था जिसका ननिहाल भदासी में ही था जिसकी हत्या कर हत्यारे द्वारा पुलिस को आहर में फेंक दिया गया था. हालांकि पुलिस को मृत्यु युवक के गुम होने की सूचना बुधवार को ही परिजनों द्वारा दिया गया था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा भी की जा रही थी. इधर शव मिलने से स्पष्ट हो गया कि जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी उसकी हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद परिजनों को इसकी सूचना दूरभाष पर दी गयी. हत्या को लेकर सदर थाने में मृतक के पिता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि राजू ट्रक लेकर अपने घर से भदासी गांव खलासी की खोज में आया था. घर से निकलने के दो घंटे बाद ही उसकी मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था. जिसके कारण परिवार को अंदेशा होने लगा, जिसको लेकर परिजनों द्वारा पुलिस को युवक की तलाश करने की अपील की गयी थी. मृतक के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन में तीन नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. उधर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने नामजद आरोपितों में से एक आरोपित भदासी निवासी मुन्ना राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित ही ट्रक चालक को खलासी देने को लेकर भदासी बुलाया था. जबकि दो अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. हत्या को लेकर मृतक के ननिहाल में हाहाकार मच गया है. हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर तक एनएच 33 को जाम किया गया था, लेकिन सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, जिला परिषद के सदस्य शाह शाद, स्थानीय मुखिया परवेज खान के द्वारा पहल किए जाने के बाद जाम को हटा दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है