जहानाबाद. एसटीएफ के सहयोग से नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात अंतर राज्यीय लुटेरा गिरोह तिवारी गैंग में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. वैशाली के बिदुपुर व लालगंज से पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा है. गिरफ्तार लुटेरा दोनों रिश्ते से साला-बहनोई बताये जाते हैं जिसकी पहचान वैशाली के बिदुपुर लालगंज के रहने वाले गार्ड तिवारी के पुत्र रोहन तिवारी व बिदुपुर थाना अंतर्गत सिंन्दिया कमालपुर अलौत के रहने वाले अरुण तिवारी के पुत्र राजा तिवारी के रूप में की गयी है, जो गार्ड तिवारी का दामाद बताया जाता है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी पेशेवर अपराधी हैं, जो बिहार के अलावा यूपी के विभिन्न जिलों में घूम-घूम कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधी पर लूटपाट व झपटमारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. टॉप 10 अपराधियों में था शामिल : बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों अपराधी जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था जिसे पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि आपराधिक इतिहास के छानबीन में पता चला है कि रोहन पर लूटपाट के जहानाबाद नगर थाने में पांच, पटना के कंकड़बाग में एक व यूपी के सोनभद्र में एक समेत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि जहानाबाद नगर थाना में पांच व यूपी के सोनभद्र में एक समेत 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है