जहानाबाद.
काको थाना क्षेत्र के धरहारा गांव के निकट आहर में डूबने से 102 के एंबुलेंस चालक सहित दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए जानवर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस चालक की लाश बरामद कर ली गयी है जबकि दूसरा व्यक्ति अभी भी लापता है. घटना शुक्रवार की रात करीब 9:00 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी रेफरल अस्पताल में 102 का एंबुलेंस चालक सुनील कुमार ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर धरहरा जा रहा था. इस बाइक पर धरहरा गांव के बगल के गांव का जितेंद्र चौधरी पर बैठा हुआ था। अंधेरा होने के कारण गांव के निकट मोड पर बाइक असंतुलित होकर आहार में गिर पड़ी. धरारा गांव का ही जोधी यादव उस समय वही से गुजर रहा था जिसने उन दोनों को आहार में गिरता हुआ देख लिया दोनों के बचने के लिए जोधी यादव भी आहार में कूद पड़ा. इस घटना में वह उन दोनों को नहीं बचा सका और खुद भी डूबने लगा तभी शोर होने पर गांव वाले भी जुट गये. गांव वालों ने सुनील यादव और जोधी यादव को आहार से बाहर निकाल और इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने सुनील यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि जोधी यादव का इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ए के नंदा ने बताया कि सुनील यादव की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी जबकि जोधी यादव को यहां इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. जोधी यादव सूर्य वेंचर्स स्कूल में बस की ड्राइविंग करता है। उधर जितेंद्र चौधरी का शव अभी तक आहार से बरामद नहीं किया जा सका है. गांव वाले उसकी खोज कर रहे हैं. अमथुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना काको थाने की पुलिस को दी गई है। काको थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है