जहानाबाद. जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव की है, जहां 61 वर्षीय बुजुर्ग की पइन में डूबने से मौत हो गयी. जारु गांव निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग घूमने के लिए जाते थे. वह शुक्रवार की शाम भी घर से घूमने के लिए बधार में निकले. प्रतिदिन घूम कर वह अपने घर लौट आते थे किंतु शुक्रवार को जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो घर के लोगों को चिंता हुई. घर के लोग उन्हें खोजने के लिए निकले. काफी खोजबीन के बाद देर रात गांव के पश्चिमी क्षेत्र के बधार में आधा किलोमीटर दूर पइन से उनकी लाश बरामद की गयी. अब वह पइन में कैसे डुबे, किसी को नहीं मालूम है. इधर, ओकरी थाना क्षेत्र के मंडई गांव में 11 वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी. बच्ची शिवानी कुमारी चौथी क्लास की छात्रा थी. वह दोपहर में नदी किनारे शौच के लिए गयी थी. वहीं पर पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी. बच्ची जब नहीं लौटी तो लोगों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद नदी से उसका शव बरामद किया गया. दोनों थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर, अचानक मौत के बाद दोनों घर में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है