कुर्था . प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर उच्च विद्यालय में हो रही मतगणना के दौरान बारा पंचायत के हो रही मतों की गिनती के बाद रीभा कुमारी 9 मतों से आगे हो गयी जिसके बाद उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी के द्वारा रिकाउंटिंग की मांग की गयी, जिसके बाद रिभा कुमारी के समर्थकों द्वारा कुर्था बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि सूचना पाते ही डीएसपी कृति कमल ने मोर्चा संभाला और नारेबाजी कर रहे समर्थकों को खदेड़ा. जबकि इसके बाद नारेबाजी फिर रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया. देर रात तक रोड़ेबाजी होती रही, जिसमें मतगणना केंद्र पर ड्यूटी में तैनात दो पुलिस जवान के सिर में चोट लगी जिसके बाद पुलिसकर्मी और भी आग-बबूला हो गये और लोगों को खदेड़-खदेड़ कर पकड़ना प्रारंभ कर दिया. मतगणना केंद्र 12 बजे रात तक रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. पुलिस ने भी कई लोगों पर लाठियां चटकाईं जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया. हालांकि इसके बाद पुनः काउंटिंग का कार्य प्रारंभ हुआ जिसके बाद रीभा कुमारी को 10 मतों से विजयी घोषित कर दी गयी. इसके बाद बीडीओ निशा कुमारी के द्वारा रीभा कुमारी को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा कर रहे चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में तैनात मजिस्ट्रेट के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी जायेगी.
मतगणना केंद्र पर हंगामा करने के मामले में 14 नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज : कुर्था.
प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कुर्था उच्च विद्यालय में हो रहे मतगणना के दौरान बारा पंचायत के मतों की गिनती के दौरान कम अंतर में हार-जीत को लेकर रिकाउंटिंग करने की मांग के बाद मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया गया जिसे लेकर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी ज्वाला राम के बयान पर 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र पर हो रहे हंगामा को लेकर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बारा पंचायत के मुखिया पति मलक यादव के अलावे बड़े पासवान, ललेंद्र पासवान, मतेंद्र पासवान समेत 14 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर कुर्था थाना कांड संख्या 272 /24 के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी नामजद लोगों को नोटिस भेजी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है