जहानाबाद.
शहर की एक निजी क्लीनिक में 19 माह के बच्चे शिवांश कुमार की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद पटना -गया एनएच 83 को जाम कर दिया. बच्चे के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. बच्चों के पिता एनवां निवासी विक्रांत कुमार का कहना है कि बच्चे को मामूली सर्दी, खांसी, बुखार था और वह पैदल चलकर इलाज करने के लिए डॉक्टर एमके विमल के वत्सल चाइल्ड एंड न्यू बोर्न क्लिनिक में पहुंचा था. बच्चे को दवा देने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी. इसके बाद निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता और परिजन इलाज में लापरवाही और गलत दवा देने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना है कि जब वे लोग सदर अस्पताल से लौटकर निजी क्लिनिक में पहुंचे तो डॉक्टर और क्लिनिक के कर्मचारी फरार हो चुके थे. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने निजी क्लिनिक में जमकर हंगामा किया और पटना- गया एनएच 83 को क्लिनिक के समीप जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा, जिसके कारण सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सभी जाम में फंस गये. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंचे. वहां बच्चे के परिजनों को समझा बुझाकर उन्हें जाम से हटाया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर उक्त डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जायेगी. इसके बाद जाम को हटाया जा सका. जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ मृत बालक के परिजनों ने धक्का-मुक्की भी किया है.आपसी विवाद में मारपीट, दो घायल : घोसी.
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में मुर्गियाचक गांव के राविन्स कुमार एवं घोसी के तबरेज शामिल हैं. दोनों जख्मी व्यक्ति का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है