काको. प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ मनबढ़ू किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला भेलावर ओपी क्षेत्र के कनकबिगहा गांव का है, जहां एक शादी समारोह में अवैध हथियार लहराते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक बार-बालाओं के साथ हथियार लहराते हुए स्टेज पर डांस कर रहा है. वीडियो में दिखायी दे रहा है कि एक शादी समारोह में बार-बालाएं डांस कर रही थीं. इसी बीच एक युवक हथियार के साथ स्टेज पर चढ़ कर बार- बालाओं के साथ डांस करने लगा. डांस का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को लेकर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि शादी समारोह में हथियार लहराता हुआ एक वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि कनकबिगहा गांव में 26 अप्रैल को ग्रामीण सुरेश प्रसाद की बेटी की शादी में डांस प्रोग्राम चल रहा था. इसी प्रोग्राम में गांव का ही एक युवक हथियार लेकर डांस कर रहा था. युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उक्त युवक अभी घर छोड़ कर फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी की बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवक के पास हथियार कहां से आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है