13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव. 12 पैक्स के लिए सुबह 07 से 4:30 बजे तक डाले जायेंगे वोट

द्वितीय चरण में शुक्रवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड के 12 पैक्स के लिए मतदान होगा. इसके लिए मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं.

रतनी.

जिले में पैक्स चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है. द्वितीय चरण में शुक्रवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड के 12 पैक्स के लिए मतदान होगा. इसके लिए मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं. पैक्स चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी संपन्न कराने के लिए एसडीओ राजीव कुमार ने मतदान कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वे आयोग के नियमों का पालन करें. चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी माहौल में सम्पन्न हो, इसके लिए आयोग के गाइड लाइन का पालन करें. मतदान सुबह 07 से 4:30 बजे तक होगा. उन्होने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रतनी फरीदपुर प्रखंड के 12 पैक्स के चुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बना है, जहां 14017 मतदाता वोट डालेंगे. मतदान कर्मियों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिये गये. ब्रीफिंग के बाद मतदान कर्मी सुरक्षा बलों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये. ब्रीफिंग में बीडीओ भी उपस्थित थे.

12 पैक्सों के लिए 112 अभ्यर्थी हैं मैदान में :

रतनी फरीदपुर प्रखंड के 12 पैक्स का चुनाव होना है. जबकि दो पैक्स का समय पूरा नहीं होने के कारण अगले वर्ष चुनाव होगा. 12 पैक्स के लिए 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां 14017 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 12 पैक्स के लिए 112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष पद के लिए 31 तथा सदस्य पद के लिए 81 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. वहीं 75 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तीन मतदान केंद्र पर एक पीसीसीपी दल को लगाया गया है. जबकि छह मतदान केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के सभी 25 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. मतदान के बाद आदर्श मध्य विद्यालय शकुराबाद में वज्रगृह बनाया गया है जहां 30 नवंबर को मतगणना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें