घोसी/रतनी. भारथु पंचायत अंतर्गत इस्माईलपुर गांव के झोझ खंधा में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब दस बीघा से अधिक खेत में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इस्माईलपुर गांव स्थित हार्वेस्टर मशीन से कटा हुआ गेहूं के फसल का पराली में अचानक आग लग गया. आग की तेज लपट देख आसपास के लोगों ने हल्ला करते हुए दौड़ कर गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा, लेकिन आग की तेज लपट एवं तेज धूप रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, फिर इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने में पदस्थापित अग्निशामक सेवा दल के चालक रामाशंकर राय ने अग्निशामक सेवा वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगा, लेकिन आग की भयावह स्थिति को देखते हुए हुलासगंज एवं काको के अग्निशामक सेवा दल को बुलाया गया. सूचना पाकर हुलासगंज एवं काको के अग्निशामक सेवा दल भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगा, लेकिन तब तक इस्माईलपुर गांव के राजकुमार के पांच एकड़ खेत में लगे गेहूं के फसल जल कर राख हो गया. वहीं रतनी के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रकसिया गांव स्थित बधार में सोमवार की दोपहर बिजली की शाॅर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गया जहां 18 कट्ठा जमीन पर लगे गेहूं के फसल जलकर राख में बदल गया. घटना का पता तब चला जब गेहूं के खेत से तेजी से आग की लपटे और धुंआ ऊपर की ओर उठ रही थी. ग्रामीणों की जब नजर आग पर पड़ी तो पीड़ित किसान को सूचना दिया और आग लगे होने का शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज पर ग्रामीण पानी लेकर स्थल की ओर दौड़ पड़े. हालांकि आग की लपटे इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था. पीड़ित किसान अग्निशमन के पास फोन कर सूचना दिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पहुंची जहां काफी मशक्कत के बाद सबमर्सिब्ल व अग्निसेवा के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फसल जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान शैलेंद्र कुमार के अनुसार बिजली के शॉर्टसर्किट से निकली चिंगारी से आग लगा है. इधर घटना की सूचना पाकर रतनी पंचायत के मुखिया गिन्नी देवी व समाजसेवी पंचदेव कुमार प्रभाकर ने पीड़ित किसान से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया एवं हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर उचिटा गांव स्थित बधार में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से अनिल बिंद के पांच कट्ठा में लगा गेहूं के फसल जलकर राख हो गया. काफी मश्क्कत के बाद अग्निशामक के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
BREAKING NEWS
10 बीघे में लगी गेहूं फसल जलकर राख
भारथु पंचायत अंतर्गत इस्माईलपुर गांव के झोझ खंधा में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से करीब दस बीघा से अधिक खेत में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इस्माईलपुर गांव स्थित हार्वेस्टर मशीन से कटा हुआ गेहूं के फसल का पराली में अचानक आग लग गया. आग की तेज लपट देख आसपास के लोगों ने हल्ला करते हुए दौड़ कर गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा, लेकिन आग की तेज लपट एवं तेज धूप रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, फिर इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement