जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के टाली मठ से शराब के मामले में पकड़ी गयी महिला का इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया है कि टाली मठ के रहने वाले महिला दुलारी देवी की मौत इलाज के क्रम में पीएमसीएच में हो गई. उन्होंने बताया है कि करीब एक पखवाड़े पूर्व शराब के मामले में उत्पाद पुलिस ने महिला को पकड़ा था. इसके बाद बरामद शराब के आधार पर महिला को जेल भेज दिया गया था. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व उक्त महिला कैदी काको स्थित जेल में एकाएक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था, जहां महिला का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को अचानक फिर से महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर स्थानीय थाने पहुंच गए. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. परिजन मृत महिला के शव को रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप एवं समझाने -बुझाने के बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है