मखदुमपुर.
विशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकई के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पापु गांव निवासी सोना देवी (45 वर्ष) बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मृतक सोना देवी अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रही थी. इसी दौरान तिलकई के समीप बाइक से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे विशुनगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा है. उन्होंने बताया कि मृत महिला अपने बच्चे के साथ बाइक से जा रही थी और गिर गयी जिनसे उसकी मौत हो गयी.ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती : कलेर.
शुक्रवार की सुबह सोहसा चंदा रोड में ट्रैक्टर पलट जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया क्योंकि इसके नीचे चालक दबा हुआ था. इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे तथा ट्रैक्टर से दबे हुए चालक को निकालने के लिए कवायद करने लगे. हालांकि कुछ क्षण बाद चालक को निकाल लिया गया और प्राथमिक इलाज के लिए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चंदा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल चालक ग्राम ओझाबिगहा गांव का रहने वाला बॉबी कुमार पिता मिथिलेश पासवान बताया जाता है. इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लोडिंग के लिए एक दूसरे ट्रैक्टर से ओवरटेकिंग के दौरान ऐसी घटना घटी है. लोगों ने बताया कि इस सड़क पर ऐसी घटना पहली बार नहीं हुआ है बल्कि अनेकों बार कभी ट्रक तो कभी ट्रैक्टर पलट जाती है जिसमें कई लोगों को जान भी चली गई है जिसका मुख्य वजह है दिन भर में ज्यादा से ज्यादा बालू का लोडिंग करने की प्रतिस्पर्धा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है