19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली सोने का बिस्किट देकर महिला से ठगी कान की बाली

सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल के समीप ठग गिरोह ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मंजू देवी को अपना शिकार बनाया और झांसे में लेते हुए नकली सोने का बिस्किट देकर कान की बाली ठग ली.

जहानाबाद. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल के समीप ठग गिरोह ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मंजू देवी को अपना शिकार बनाया और झांसे में लेते हुए नकली सोने का बिस्किट देकर कान की बाली ठग ली.

ठगी की शिकार महिला ने नगर थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. महिला ने बताया कि सोमवार को तबीयत खराब रहने की वजह से वह इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आयी थी. इस क्रम में वह अस्पताल से बाहर निकली, तो ठग के वेश में एक व्यक्ति आया और इलाज में पैसे की सख्त जरूरत रहने की मजबूरी बताते हुए झांसे में लिया, फिर नकली सोने का बिस्किट दिखाकर पैसे की मांग की. पैसा नहीं रहने की बात बताने पर ठग ने नकली सोना को लाखों का बताया. इसके बाद नकली सोने का बिस्किट दिखाकर असली सोने के कान की बाली ठग लिया. गृहणी महिला ने ठगी में शामिल ठगों की पहचान कर पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने नशे में वारंटी को किया गिरफ्तार

मखदुमपुर. जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर उमता धरनई थाना की पुलिस ने विशुनपुर गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी विशुनपुर गांव निवासी राकेश कुमार बताया जाता है. इस बाबत सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशुनपुर गांव में छापेमारी किया, जहां शराब के नशे में वारंटी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर बिजली विभाग का प्राथमिकी दर्ज था, जिस मामले में उस पर वारंट निर्गत था. गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें