जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बेरथु गांव में उस समय हाइवोल्टेज हंगामा देखने को मिला जब एक महिला अपने कथित पति के घर उसके साथ रहने के लिए पहुंच गयी और उस युवक से शादी की बात बताकर उसके घर में रहने की बात कहने लगी. इसे देख तैश में आये युवक और उसके घरवाले महिला पर टूट पड़े तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला का दावा है कि वह इस युवक के साथ चार महीने पहले कोर्ट में शादी की है. दोनों एक साथ जहानाबाद में किराये के एक कमरे में रहते थे. इसी बीच युवक काम करने के लिए मुंबई चला गया. अचानक मुझे पता चला कि युवक की शादी दूसरी जगह तय हो गयी है. इसके बाद मैं उसके घर पहुंची लेकिन इसके घरवाले घर में घुसने नहीं दिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे. मेरे और उसके कोर्ट में शादी के कागजात भी उन लोगों ने फाड़ डालें. अब वो शादी करने की बात से भी इंकार कर रहा है. अब मैं कहां जाऊं. बता दें कि महिला का पहला पति भी इसी गांव का रहने वाला है. इसका दूसरा कथित पति मोनू इसके पहले पति का पड़ोसी है. आस-पड़ोस में रहने के कारण दोनों की बातचीत हुई और फिर दोनों घंटों मोबाइल पर बात करने लगे. बातचीत का यह सिलसिला प्रेम में बदल गया. युवक बातचीत करना, उसके साथ फोटो और आने-जाने की बात तो स्वीकार करता है किंतु उसके साथ शादी की बात स्वीकार नहीं करता है. महिला ने पहले केस भी किया था और युवक मोनू जेल भी जा चुका है. महिला का दावा है कि वह जहानाबाद में एक कमरा लेकर उसे अपने साथ रखता था. अब जब युवक की दूसरी शादी होने जा रही है, तो महिला युवक को पत्नी के रूप में रखने का दवाब बना रही है. लड़के के पिता मलाठी पंचायत के चौकीदार हैं. महिला का घर नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत चुनवारा गांव है. उसके पहले पति से दो बच्चे भी हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है