वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के कुरवावां निवासी गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के सम्बंध में मृतक के पिता सुखराम मिस्त्री ने बताया कि मृतक शनिवार को घर से काम करने मानिकपुर गया था. मानिकपुर से काम करके घर बाइक से लौटने के दौरान शुक्लाबिगहा फकटिया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्का से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रविवार को सुबह शव की घटना की जानकारी मानिकपुर पुलिस को दी गयी. सड़क पर शव पड़ा था. वहीं बाइक भी गिरा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंपा. मृतक घर का कमाऊ व्यक्ति था. मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री थी. पिता व चाचा पर प्रताड़ना का लगाया आरोप किंजर. महमदपुर निवासी गौरी शंकर सिंह ने अपने पिता रामानंद सिंह, अपने भाई समेत चचेरे चाचा पर संपत्ति से बेदखल करने का आरोप लगाया है. थाने में दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि लंबे समय से ट्रांसपोर्ट के बिजनेस के कारण गांव से बाहर रहता था. कोरोनाकाल में जब घर आया, तो मुझे घर में रहने नहीं दिया गया, जिसे लेकर पंचायती बैठी. पंचों द्वारा मुझे चार कट्ठा जमीन दिलवाया गया जिसे बेचकर मैं बिजनेस के दृष्टिकोण से सड़क के किनारे जमीन खरीद लिया. बैंक से होम लोन लेकर घर भी बना लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है