किंजर.
किंजर थाना क्षेत्र के एनएच 110 स्थित किंजर-अरवल मुख्य पथ के शांतिपूरम बाजार स्थित आरा मिल के पास बुधवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त युवक की पहचान किंजर थाना क्षेत्र के महरिया ग्राम निवासी राधा बिंद का पुत्र जमुनी बिंद (32 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक अपने ससुराल पालीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम से बाइक पर सवार होकर अपने दो अन्य रिश्तेदार के साथ अपने गांव महरिया लौट रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गया. घायलों में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति एवं जमुनी बिंद की थी जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उनके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी की स्थिति रोते-रोते बुरा हाल है. इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
युवक का शव आते ही गांव में मचा चीत्कार : अरवल.
सदर थाना क्षेत्र के मदन सिंह टोला में गुजरात शहर से जैसे ही मृतक का शव पहुंचा, परिजनों में चीत्कार मच गया. अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था जिससे उसका परिवार का भरण-पोषण होता था. वह अपने साथियों के साथ गुजरात में निजी नौकरी करने गया था लेकिन जैसे ही उसकी मौत की जानकारी दूरभाष पर मिली, पूरे परिवार में चीत्कार मच गया. मृतक कामेश्वर राम का पुत्र रितेश कुमार गुजरात शहर में नौकरी करता था लेकिन अचानक उसकी मौत हो गयी. किसी प्रकार उनके साथ रहने वाले साथियों ने उन्हें घर तक उनके शव लाया लेकिन मृतक के साथ काम करने गए उनके साथियों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए मारपीट किया जाने लगा. घटना की जैसे ही जानकारी नगर थाने की पुलिस को मिली, युवक को पूछताछ के लिए स्थानीय थाना लाया गया, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.