अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमैराबद स्थित सोन कैनाल नहर पर मछली मंडी के समीप शनिवार को सुबह में एक पिकअप वैन और बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान भोजपुर जिला के महेश राय के 28 वर्षीय पुत्र रवि रंजन के रूप में की गई है. जबकि घायल भी भोजपुर जिला के सुनील भट्ट का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना दिशा की ओर से पिकअप वैन आ रही थी. जबकि विपरीत दिशा से बाइक सवार आ रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गए और दोनों के आमने-सामने भिड़ंत हो गया जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों एवं डायल 102 पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन सोन कैनाल नहर के बगल वाले करहा में जाकर पलट गयी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की पुष्टि सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी के द्वारा किया गया.
बाल्टी के पानी में डूबने से मासूम की मौत
घोसी. उबेर पंचायत के लखीसराय बाजार में बीते गुरुवार को घर में रखे प्लास्टिक की बाल्टी के पानी में डूबने से एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक लखीसराय बाजार निवासी मनीष राम की पुत्री साधना कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता है कि दूसरे के घर से पीने के लिए प्लास्टिक के बाल्टी में पानी लाकर रखा हुआ था और मृतक बच्ची की मां किसी काम से अपने छत पर थी तभी मासूम प्लास्टिक की बाल्टी में रखे पानी में अचानक गिर गयी जिससे मौत हो गयी. जब उसकी मां छत पर से उतरी तो देखा कि बाल्टी में रखा हुआ पानी में बच्ची गिरी हुई है और पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी है. बाल्टी में रखे पानी में बच्ची की डुब कर हुई मौत पर गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. उसे इलाज कराने के लिए बगल के गांव में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है