कलेर
. गुरुवार की सुबह महेंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी ग्राम के एनएच 139 पर ऑटो व पिकअप वैन की सीधी भिड़ंत हो गयी जिससे ऑटो पर सवार एक व्यक्ति सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के सुबह कोनी कुटी एनएच 139 पर पिकअप एवं टेंपो की सीधी भिड़ंत हो गयी. बताया जाता है कि पिकअप वैन ओवरटेक करने के क्रम में इस घटना को अंजाम दे दिया. ऑटो दाउदनगर तरफ से महेंदिया आ रही थी. जबकि पिकअप वैन पटना से दाउदनगर जा रही थी. इस घटना के बाद ऑटो पर सवार मनोज राम मौके पर ही दम तोड़ दिया. मनोज राम की पहचान ग्राम शमशेर नगर जिला औरंगाबाद के रूप में की गयी है. यह ऑटो पर सवार होकर अरवल जा रहा था कि कोनी कुटी में ही दुर्घटना का शिकार हो गया. इसी ऑटो में नौरंग, प्रियंका कुमारी, लीलावती देवी, संजय राम एवं आकाश राम जो सभी ग्राम तमौरी थाना जम्होर जिला औरंगाबाद के निवासी बताए जाते हैं, ये सभी एक ही परिवार से संबंध रखते थे. इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए महेंदिया थाना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया. इन घायलों में लीलावती देवी की स्थिति अत्यंत गंभीर बतायी जाती है, जिसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मां देवी के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने जा रहे थे सभी घायल : ऑटो पर सवार सभी लोग कुरथा जिला अरवल के गंगेया ग्राम में आयोजित महादेवी के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहे थे. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. गुरुवार की सुबह ऑटो पर सवार होकर सभी गंगेया ग्राम जा रहे थे कि रास्ते में घटना घट गयी. इस घटना को सुनकर काफी संख्या में लोग सड़क पर आ गए थे. मृतक मनोज को जैसे- तैसे ऑटो से बाहर निकल गया. इतनी बड़ी घटना के बाद किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. समय रहते पुलिस पहुंच गयी, तब जाकर लोगों ने राहत का सांस लिया. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं पिकअप वैन को जब्त कर थाना लाया गया है. ऑटो ड्राइवर की पहचान आकाश कुमार के रूप में की गयी है, जो घायल है. वहीं पिकअप ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है