हम दलित महादलित लोग गरीब हैं, बेईमान नहीं. नीतीश कुमार ने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया था. आज हम लोगों को उनके नमक का कर्ज अदा करना है. उक्त बातें शनिवार को पाई बिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कही.
उन्होंने मुझे सम्मान दिया अब हमारी बारी
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बैठाकर दलितों का सम्मान बढ़ाया था. हमें भी वोट वहीं करना चाहिए, जहां हम दलित महादलितों को सम्मान मिले. शनिवार को बेलागंज विधानसभा के पाई बिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से बेलागंज की जनता विकास कार्यों के लिए लालायित है. बेलागंज में जो कुछ भी थोड़ा बहुत विकास का काम हुआ है, वह उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुआ है.
BJP ने कितने मुसलमानों को पाकिस्तान भेजा
उन्होंने कहा कि बेलागंज में विकास का कोई काम नहीं होने का सबसे बड़ा कारण पिछले 35 साल से बेलागंज विधानसभा पर कुंडली मारकर बैठे आपके जनप्रतिनिधि हैं. मांझी ने कहा कि लोग मुसलमान भाइयों को भाजपा के नाम से डराते भड़काते हैं. 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. कितने मुसलमान भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया गया. क्या भाजपा पार्टी में मुसलमान नेता और कार्यकर्ता नहीं हैं. ये सब अवसरवादी विरोधियों की नीति है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस बार किसी भी कीमत पर बेलागंज को अपना जागीर समझने वाले प्रतिनिधि को बदल देना है.