15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पत्र भेज व्यक्त की अपनी संवेदना…

Jitan Sahani Murder: वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विकासशील पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को पत्र भेजकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Jitan Sahani Murder: वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. इसके बाद पूर्व मंत्री सहनी को संवेदना देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रदेश के कई नेता पूर्व मंत्री से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विकासशील पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को पत्र भेजकर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदना आपके परिवार के साथ- जे पी नड्डा

पत्र में जेपी नड्डा ने कहा है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदना आपके परिवार के साथ है. उन्होंने आगे लिखा है कि आपके पूज्यनीय पिता जीतन सहनी जी के देहांत के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ. इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है.

इस दुःख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. साथ ही आपको एवं आपके परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ विनम्र श्रद्धांजलि.

Jp Nadda Letter On Jitan Sahani
मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पत्र भेज व्यक्त की अपनी संवेदना... 3

ये भी पढ़ें: पटना, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन के विकास कार्य पर खर्च होंगे 200 करोड़ रुपए, रेलवे ने दी जानकारी…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पत्र भेज जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर पत्र भेजकर दुःख जताया है. पत्र में उन्होंने सहनी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पिता जीतन सहनी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.

उन्होंने आगे लिखा है कि एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है. उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है.

Modi Letter On Jitan Sahani
मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पत्र भेज व्यक्त की अपनी संवेदना... 4

आपके पिता जीतन सहनी जी परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणास्रोत थे. आज वह सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, पर उनकी शिक्षाएं और जीवन-मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. ईश्वर आपके परिवार व शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें.

फिर मेहरबान हुआ मानसून! 30 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें