अब इंजीनियर भी सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बन सकेंगे. इसके लिए उनके पास बी टेक की डिग्री, जिसमें गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई अनिवार्य होगी. साथ ही बीएड की डिग्री भी जरूरी होगी. इसके अलावा बीएससी बायो टेक्नाेलाॅजी और बीएससी इलेक्ट्राॅनिक्स की डिग्रीवालों को भी छठी कक्षा से आठवीं तक के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में अवसर मिल सकेगा. इसके लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य होगी. शिक्षा विभाग ने इसे स्पष्ट कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने करीब 1.22 लाख शिक्षकों के नये पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.
बीटेक डिग्रीधारियों की मांग थी कि उन्हें भी कक्षा छह से आठवीं तक के लिए शिक्षक बनने का मौका दिया जाये. शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती को लेकर आये आवेदनों पर विचार कर कक्षा छह से आठ के स्नातक कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए संशोधित अर्हता जारी की है. अब विभाग ने कहा है कि पूर्व में जारी अधिसूचना में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अर्हता को और स्पष्ट करते हुए 19 मई, 2023 के आदेश को संशोधित किया है. विभाग ने नयी अधिसूचना में यह साफ किया गया है कि न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीसीए तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा, बीएड, बीएड विशेष शिक्षा, न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ एमसीए और तीन वर्षीय एकीकृत बीएड -एमएड भी इस नियुक्ति के योग्य होंगे.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में होगी 11,334 प्रधानाध्यापकों की बहाली