22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डड़वा में दिखेगा 105 फुट ऊंचा रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल

इस बार दुर्गापूजा को लेकर दक्षिण भारत के तमिलनाडु में अवस्थित रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर 105 फुट ऊंचा मां भगवती का भव्य पंडाल नगर पंचायत के डड़वा में बनाया जा रहा है

मोहनिया सदर. इस बार दुर्गापूजा को लेकर दक्षिण भारत के तमिलनाडु में अवस्थित रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर 105 फुट ऊंचा मां भगवती का भव्य पंडाल नगर पंचायत के डड़वा में बनाया जा रहा है. यहां इस बार 37 लाख की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर कारीगरों द्वारा दिन रात तैयारी का कार्य किया जा रहा है. कड़ी मेहनत के बाद सप्तमी तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाायेगा. युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा पूजा समिति डड़वा द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है. पंडाल की कारीगरी देखते ही बन रही है. पड़ोसी राज्य झारखंड से अपनी 12 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे कारीगर पिछले 20 दिनों से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, जो षष्ठमी की रात तक पूरी कर ली जायेगी. सप्तमी के दिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां भगवती के पट खोल दिया जायेगा और मां भगवती के दर्शन कर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. मालूम हो कि शक्ति स्वरूपा मां के दर्शन करने के लिए यहां पूरे जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस पंडाल को तैयार करने में लगभग 37 लाख की लागत बतायी जा रही है. # दर्शन के लिए बनाये जायेंगे डबल द्वार दर्शन के लिए यहां आने वाले महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दो द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. महिला और पुरुष के प्रवेश के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग भी की जा रही है. यहां माता रानी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करने के बाद दूसरे द्वार से एक साथ पश्चिम दिशा में मुख्य सड़क पर निकलेंगे. भक्तों का प्रवेश दक्षिणी द्वार से व निकास पश्चिमी द्वार से किया जायेगा. इतना ही नहीं यहां आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये हैं. महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ 100 वॉलंटियर भी लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए युवा विकास संघ सह श्रीदुर्गा पूजा समिति डड़वा के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सप्तमी के दिन मां का पट खोल दिया जायेंगा, अभी पंडाल की सभी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं. # 1989 में शुरु हुई थी डड़वा में दुर्गापूजा सन 1989 में ही दुर्गापूजा की नींव डड़वा में पहली बार रखी गयी थी, जहां विगत 34 वर्ष से लगातार दुर्गा पूजा होता चला आ रहा है. जैसे-जैसे समय बीतता गया इस पूजा समिति में और लोग भी जुड़ते गये. आज युवा विकास संघ सह श्री दुर्गा पूजा समिति डड़वा में 135 सदस्य मौजूद हैं. साथ ही इससे जुड़े सभी सदस्यों का अपना अलग अलग कार्यक्षेत्र निर्धारित किया गया है, जो अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार अपने कार्यों का निर्वाहन करते हैं. यहां बहुत ही भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस पंडाल के निर्माण के लिए डेढ़ माह पहले से ही कारीगर अपनी टीम के साथ यहां पहुंच जाते हैं और दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद षष्टमी की रात तक पंडाल हो अंतिम रूप दे देते हैं और अगले दिन यानी सप्तमी को दर्शन के लिए पट खोल दिया जाता हैं. इस बार झारखंड के गिरिडीह से आये मुख्य कारीगरों ने बताया कि हम अपने 12 सदस्यों के साथ अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में ही पंडाल तैयार करने के लिए यहां आ गये हैं और तब से लगातार काम में लगे हैं. # बाजार समिति से चांदनी चौक तक जगमग रहेगा पथ रात के समय दर्शनार्थियों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए पूजा समिति द्वारा उत्तर में बाजार समिति से लेकर दक्षिण में ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर तक सड़क के दोनों तरफ जगमगाती दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गयी है. रात के अंधेरे में किसी को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए लाइट की विशेष व्यवस्था की गयी है. मोहनिया नगर पंचायत के खास कर व्यवसायी लोग रात के समय अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए निकलते हैं. इस तरह पूरी रात दर्शनार्थियों का आवागमन होते रहता है. कारीगरों द्वारा अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात एक कर दिया गया है. # दुर्गापूजा समिति के मुख्य सदस्य नाम पद सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद उपाध्यक्ष आनंद प्रसाद गुप्ता सचिव सुरेंद्र सिंह उर्फ टुन्ना उप सचिव महेंद्र साह व्यवस्थापक पप्पू गुप्ता उप व्यवस्थापक हीरालाल सिंह संगठन मंत्री रण विजय, अमित जायसवाल- कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह – प्रवक्ता राधेश्याम यादव – उप प्रवक्ता कृष्णकांत चौबे – सुरक्षा मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें