13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur: राज्यस्तरीय ओलिंपियाड व क्विज में जिले के 4 छात्र होंगे शामिल,10 सितंबर को पटना में आयोजित होगी

राज्यस्तरीय ओलिंपियाड व क्विज में कैमूर के चार-चार छात्र शामिल होंगे. 10 सितंबर को पटना में प्रतियोगिता आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर चयनित करते हुए सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

कैमूर. आगामी 10 सितंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित ओलिंपियाड व क्विज प्रतियोगिता में जिले के तीनों विषयों के चार-चार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर चयनित करते हुए सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. परीक्षा पटना के बांकीपुर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. इधर परीक्षा में उक्त छात्रों को उपस्थित कराने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है.

चार छात्रों का चयन किया गया है

जारी निर्देश में बताया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित ओलिंपियाड व क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले प्रत्येक विषय के चार छात्रों का चयन किया गया है. चारों छात्रों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चयन करते हुए नाम के सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मेधावी छात्र आगामी 10 सितंबर को बांकीपुर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रतियोगिता तीनों विषय के लिए चार छात्रों का चयन किया गया है. परीक्षा प्रथम पाली गणित विषय का 10 से 11 बजे, द्वितीय पाली विज्ञान विषय का 12 से एक बजे व तृतीय पाली विज्ञान विषय का दो से तीन बजे तक आयोजित होगी.

15 मिनट पहले प्रवेश लिया जायेगा

चयनित छात्रों का आठ सितंबर को प्रवेश पत्र शिक्षा विभाग कार्यालय से जारी किया जायेगा. वहीं, सभी प्रधानाध्यापक बच्चों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा के निर्धारित समय से पहले 45 मिनट परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. वहीं, परीक्षा केंद्र में 15 मिनट पहले प्रवेश लिया जायेगा. परीक्षार्थियों के पास आइडी कार्ड व आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

‘चयनित छात्र राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे’

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी 10 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित छात्र राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित सभी छात्रों के नाम की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

किस विषय में कौन छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

1. मैथ्स : उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहानाबाद की छात्रा ज्योत्स्ना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आहिवास की छात्रा लाली कुमारी, हाइस्कूल जहानाबाद कुदरा का आशुतोष कुमार व हाइस्कूल कोरी गांव बहेरा का कृष्णा साह.

2. साइंस : – उत्क्रमित उच्च विद्यालय आवरिया बहेरा का आसिफ खान, आदर्श उच्च विद्यालय बडुपर का अक्षय कुमार, जायसवाल उच्च विद्यालय नुआंव का संदीप कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दादर का राजकुमार.

3. इंग्लिश : – इंद्रासन प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय जगरिया की संध्या कुमारी, बघेला उच्च विद्यालय मंदिर घटाव का खुशी प्रसाद, राम जानकी उच्च विद्यालय सकरी कुदरा की अंजनी कुमारी व प्रोजेक्ट शांति उच्च विद्यालय मोहनिया की निधि कुमारी गुप्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें