मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप बुधवार की मध्य रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर श्रद्धालुओं से भरी बस आगे जा रहे टेलर में टकरा गयी, जिसमें पांच श्रद्धालु घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी श्रद्धालु ओडिशा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. घायलों में ओडिशा के बालेश्वर जिला स्थित फुलबरी गांव निवासी 45 वर्षीय वापी सहमल, 50 वर्षीय सुभाष बहेरा, ओडिशा के बालेश्वर जिला स्थित बड़ा गांव निवासी अमूल साहू का 50 वर्षीय पुत्र राज किशोर साहू, ओडिशा के बालेश्वर जिला स्थित चंदेश्वर गांव निवासी 55 वर्षीय सुभद्रा साहू व ओडिशा के बालेश्वर जिला स्थित शारदापुर गांव निवासी रजनीकांत सूर के पुत्र हरिश्चंद्र सूर शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अपने गांव से बस रिजर्व कर दो दर्जन श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे, जिसमें महिला-पुरुष व बच्चे सवार थे. बुधवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे जैसे ही बस मुठानी गांव के समीप पहुंची कि आगे जा रहे बालू लदे एक टेलर में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बस के आगे बैठे कुल पांच लोग घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआइ की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. जिन लोगों को रेफर किया गया है, उनमें वापी सहमल और सुभाष बहेरा शामिल हैं. इधर, दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर चौकीदार की ड्यूटी लगा दी गयी है.टेलर में टक्कर से बस क्षतिग्रस्त
ओडिशा से महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस टेलर में टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी और दुर्घटना के बाद बस आगे जाने योग्य नहीं बची थी. इसके बाद सभी श्रद्धालु बगल के होटल में ही खाना बनाकर आराम कर रहे थे. ऐसे में लोगों का कहना था कि जब श्रद्धा के साथ घर से प्रयागराज जाने के लिए निकले हैं, तो किसी तरह से पहुंचेंगे. फिलहाल, अभी कोई साधन नहीं दिख रहा है.क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस और बालू लदे टेलर में टक्कर होने के बाद पांच लोग घायल हो गये हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कराया गया है. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर चौकीदार की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है